Many top cricketers have their own personal hair stylist for example Sapna Moti Bhawnani has been MS Dhoni’s hairstylist for a long time and Apeni George Virat Kohli’s. But the one, who is getting really popular among young cricketers in Delhi is hairstylist Rashid Salmani. Let’s show Rashid’s high profile clientele from the cricketing world. Team India’s star spinner, Yuzvendra Chahal, Rishabh Pant, Nitish rana are some of the names, styled by Rashid Salmani in the past.
क्रिकेट अब महज बल्ले और गेंद का ही खेल नहीं है. इसमें ग्लैमर का तड़का लग चुका है. अब खिलाड़ी अपने परफॉर्मेंस के साथ-साथ लुक्स पर काफी ध्यान देते हैं. और जब से सिक्स पैक्स एब्स का बुखार चढ़ा है. खिलाड़ी मॉडल से कहीं ज्यादा बेहतर दिखने दिखने लगे हैं. आईपीएल में कई खिलाड़ियों को अलग-अलग हेयरस्ट्याइल के साथ मैदान पर उतरते देखा गया है. जो कई बार उसके प्रदर्शन से कहीं ज्यादा खिलाड़ियों का हेयरस्टाइल चर्चा का केंद्र बन जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि उन खिलाड़ियों के हेयरस्टाइल के पीछे राशिद सलमानी की कैंची का जादू है. जी हाँ, राशिद सलमानी, दिल्ली का वो मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट जो कई भारतीय और इंटरनेशनल क्रिकेटरों को अलग लुक्स दे चुके हैं.
#RashidSalmani #RishabhPant #NitishRana #IPL2020